IND vs AUS: इन 11 खिलाड़ियों के साथ नागपुर में उतरेगी टीम इंडिया! 2 बदलाव तो पक्के हैं...
Advertisement
trendingNow11363681

IND vs AUS: इन 11 खिलाड़ियों के साथ नागपुर में उतरेगी टीम इंडिया! 2 बदलाव तो पक्के हैं...

India vs Australia: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. भारतीय टीम पहला टी20 हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. ऐसे में प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें रहेंगी. 

Ind vs aus (BCCI Twitter)

India Playing XI for Nagpur T20I: रोहित शर्म की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने अब 'करो या मरो' की स्थिति हो गई है. भारतीय टीम आज यानी शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेगी. इस मुकाबले में उसकी नजरें केवल जीत पर होंगी. यदि हार मिलती है तो भारत के हाथ से सीरीज भी फिसल जाएगी. यह तय माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में बदलाव हो सकते हैं.

सीरीज में 0-1 से पीछे है भारत

भारतीय टीम को मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसी के चलते मेजबान टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. नागपुर में शाम को होने वाला अगला मुकाबला बेहद अहम है. भारतीय टीम मोहाली में 208 रन बनाकर भी हार गई थी. एशिया कप में भी गेंदबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. ऐसे में गेंदबाजी विभाग में बदलाव की जरूरत लग रही है. 

मोहाली में गेंदबाजी ने किया था निराश

मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय खेमे को गेंदबाजी ने काफी निराश किया था. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की 71 रनों की तूफानी पारी और ओपनर केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने उस मैच में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. इस लिहाज से यह स्कोर काफी अच्छा था. भारतीय गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य का बचाव भी नहीं कर सके और मेहमान टीम ने मुकाबला चार गेंद बाकी रहते जीत लिया. अक्षर पटेल ने तीन और पेसर उमेश यादव ने दो विकेट लिए लेकिन अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 52 रन लुटाए. वहीं हर्षल पटेल ने भी 49 रन दिए और दोनों को कोई विकेट नहीं मिला.

बुमराह की वापसी तय!

चोट के कारण काफी वक्त तक टीम से बाहर रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं. घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाले बुमराह को पिछले मैच से बाहर रखा गया था. पीठ की चोट के कारण वह एशिया कप-2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. 28 साल के बुमराह अपना आखिरी मैच इसी साल 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे के तौर पर खेले थे. 

हर्षल या दीपक चाहर?

चोट के बाद वापसी करने वाले पेसर हर्षल पटेल पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. उनकी जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. दीपक भी चोट के कारण कुछ वक्त तक टीम से बाहर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती टी20 में छह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आजमाया था, ऐसे में युजवेंद्र चहल की जगह पक्की लग रही है.  

भारत की संभावित (प्लेइंग-XI) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल/दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

Trending news