India vs Australia 3rd Test Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया. बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया ब्रिस्बेन में हार से बच गई. इस मैच के ड्रॉ होने के बाद सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है.
Trending Photos
India vs Australia 3rd Test Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया. बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया ब्रिस्बेन में हार से बच गई. इस मैच के ड्रॉ होने के बाद सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट अपने नाम किया था. एडिलेड में दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीता था. अब सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले इस मैच पर सबकी नजरें होंगी. इसे 'बॉक्सिंग डे' भी कहा जाता है.
भारत ने बचाया था फॉलोऑन
ब्रिस्बेन के गाबा में नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था और टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे. इससे पहले भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर समेट दी थी. इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बड़ी घोषणा, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल के करियर का हुआ अंत
हेड और स्मिथ का शतक
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रैविस हेड की बल्लेबाजी खास साबित हुई. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजी को परेशान करते हुए 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी 141 गेंदों पर 140 निर्णायक रन बनाए थे. ट्रैविस हेड को ताजा मुकाबले में उनके एक और जोरदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच मिला है. हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने क्या कहा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए भावुक, 4 दिग्गजों को कहा शुक्रिया
बुमराह की कातिलाना बॉलिंग
भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में भी यादगार योगदान देते हुए कुल 9 विकेट चटकाए. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 76 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.
"I've had a lot of fun and created a lot of memories."
All-rounder R Ashwin reflects after bringing the curtain down on a glorious career #TeamIndia | #ThankYouAshwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/dguzbaousg
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
>
अश्विन ने लिया संन्यास
इस मैच के ड्रॉ होते ही भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के रूप में मेरा आखिरी दिन है. वह इस दौरान भावुक नजर आए.