INDvsAUS: सिडनी में बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल हुआ जल्दी खत्म, ऑस्ट्रेलिया संकट में
topStories1hindi485844

INDvsAUS: सिडनी में बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल हुआ जल्दी खत्म, ऑस्ट्रेलिया संकट में

सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन के अंतिम सत्र में बारिश के कारण खेल रुका. 16 ओवर पहले ही अंपयारों को स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी. 

INDvsAUS: सिडनी में बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल हुआ जल्दी खत्म, ऑस्ट्रेलिया संकट में

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंतिम सत्र में बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया. इसके बाद दिन का खेल नहीं खेला जा सका और स्टंप्स की घोषणा कर दी गई. पारी के 84 वें ओवर में पहले बारिश शुरू होने पर खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. वहीं अंपायरों ने कवर्स मैदान पर लगाने का इशारा कर दिया. कवर लगने के बाद जल्दी ही बारिश तेज हो गई और आखिरकार अंपायर्स को दिन खेल खेल 16 ओवर पहले ही समाप्त घोषित करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए थे. टीम भारत से 386 रन पीछे चल रही है और उसपर फॉलोऑन बचाने का संकट आ गया है.   ऑस्ट्रेलिया 236/6 (83.3 ओवर)


लाइव टीवी

Trending news