IND vs AUS: हार के बाद भी रोहित को मिला सहवाग जैसा खतरनाक ओपनर, जिता देगा T20 वर्ल्ड कप का खिताब!
Advertisement
trendingNow11360498

IND vs AUS: हार के बाद भी रोहित को मिला सहवाग जैसा खतरनाक ओपनर, जिता देगा T20 वर्ल्ड कप का खिताब!

India vs Australia T20 Series: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है, जो कि भारतीय टीम (Indian Team) के लिए बहुत ही शुभ संकेत है, ये प्लेयर टीम इंडिया को अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब दिला सकता है. 

Twitter

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भले ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहा एक प्लेयर फॉर्म में लौट आया है. ये खिलाड़ी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह बल्लेबाजी करता है. ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 

फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. एशिया कप में भी उनके बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को नहीं मिली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने अपना रौद्र रूप दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. उनकी वजह से ही टीम इंडिया (Team India) बड़ा स्कोर बना पाई. 

जड़ी तूफानी हाफ सेंचुरी 

केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरुआत बहुत ही संभलकर की. जब भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने रन बनाने का जिम्मा संभाला. उन्होंने कई शानदार स्ट्रोक लगाए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया बड़े स्कोर की तक पहुंच पाई. केएल राहुल ने मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन लंबे छक्के शामिल हैं. 

भारतीय टीम को जिताए कई मैच 

केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उनके बल्ले की धमक से बड़े से बड़े बॉलर खौफ खाते हैं. राहुल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकते हैं. राहुल ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 2547 रन, 45 वनडे मैचों में 1665 रन और 61 टी20 मैचों में 1963 रन बनाए हैं. 

फॉर्म में आना बहुत ही शुभ संकेत 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल (KL Rahul) का फॉर्म में आना बहुत ही अच्छा संकेत हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी बहुत ही हिट है. अगर ये दोनों चल गए, तो भारतीय टीम की जीत निश्चित है. टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए अहम रोल प्ले कर सकते हैं. केएल राहुल बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. 

Trending news