IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम इंडिया को धमकी! अपने इस बयान से डराया
Advertisement
trendingNow11521890

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम इंडिया को धमकी! अपने इस बयान से डराया

IND vs AUS, Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी पक्की करना चाहते हैं और उनका मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टन एगर और ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी की धुरी होंगे.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम इंडिया को धमकी! अपने इस बयान से डराया

IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी पक्की करना चाहते हैं और उनका मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टन एगर और ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी की धुरी होंगे.

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम इंडिया को धमकी!

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. अब भारत के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू करनी होगी. पैट कमिंस ने कहा, ‘यह बड़ी सीरीज है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं.’

अपने इस बयान से डराया

भारत दौरे को ध्यान में रखकर एश्टन एगर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतारा गया. उन्होंने 252 ओवर में 58 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. कमिंस ने कहा, ‘एश्टन एगर बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज है और वह भारत जरूर जाएगा. हमने उसे ट्रायल के लिए टीम में नहीं रखा था. भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसा गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होता है.’

कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे

कमिंस ने कहा, ‘ट्रेविस हेड अलग तरह का ऑफ स्पिनर है और वह हमारे लिए काफी मददगार हो सकता है. मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होगा.’ उंगली में फ्रेक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे. कमिंस ने कहा, ‘ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है, जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है.’

(Source Credit - PTI)

Trending news