India vs Australia: Virat Kohli ने ODI में बनाए सबसे तेज 12,000 रन, तोड़ा Sachin Tendulkar का World Record
Advertisement
trendingNow1797790

India vs Australia: Virat Kohli ने ODI में बनाए सबसे तेज 12,000 रन, तोड़ा Sachin Tendulkar का World Record

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli के एक और कमाल कर दिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाए. उन्होंने Sachin Tendulkar का World Record तोड़ दिया.

विराट कोहली (फोटो-ANI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार चुकी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक के बाद एक नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं, आज कैनबरा (Canberra) के मनुका ओवल (Manuka Oval) में उन्होंने एक बार फिर नया मुकाम हासिल कर लिया उन्होंने जब 23 रन बनाए तो वो उनके वनडे करियर में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने 251वें वनडे की 242वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की.

  1. विराट कोहली का नया रिकॉर्ड
  2. वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन
  3. इतिहास के छठे खिलाड़ी बने

विराट कोहली (Virat Kohli) इस रिकॉर्ड को बनाने वाले वनडे इतिहास के छठे बल्लेबाज बन गए है. 50 ओवर के क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) खेलीं थीं. इस लिस्ट में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे. इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच), महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) के नाम इस लिस्ट में हैं.

यह भी पढ़ें- Viral Video: सिडनी में मैच के दौरान किए गए Proposal की जानें पूरी कहानी, खुल गया राज

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 251 वनडे मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली जब रिटायर होंगे तब उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके होंगे. वनडे में उनके निशाने पर सचिन के शतकों का रिकॉर्ड है, सचिन ने 50 ओवर के क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. 

Trending news