India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा. युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली की बैंड बजा दी. इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए जायसवाल ने दिन के अंत तक नाबाद 179 रन बना लिए हैं.
Trending Photos
IND vs ENG, 2nd Test Day 1 Highlights: जायसवाल... जायसवाल... जायसवाल... 'जैसबॉल'. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट और मैच का पहला दिन. टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तो रंग जमा दिया. इंग्लैंड के गेंदबजों की क्या कुटाई की. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड को उन्हीं के 'बैजबॉल' अंदाज में धोया. पहला दिन भारत के नाम रहा. जायसवाल की नाबाद 179 रन की विशाल पारी. भारत का स्कोर पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. दूसरे दिन भारत की नजरें एक बड़ी लीड बनाने पर होंगी. वहीं, जायसवाल डबल सेंचुरी पूरी करने उतरेंगे. जायसवाल ने हैदराबाद टेस्ट में भी 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
जायसवाल का जबरदस्त प्रहार
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा को डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरे दिन आई जायसवाल नाम की आंधी. जायसवाल ने अपनी पहली गेंद से लेकर दिन के अंत तक शानदार बल्लेबाजी दिखाई. 257 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी ने नॉट आउट 179 रन की पारी खेली. अब तक की इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के लगा लिए हैं. दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल की नजरें दोहरा शतक पूरा करने पर होंगी. स्टंप तक रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा रहे थे. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए.
गिल-अय्यर का फिर नहीं चला बल्ला
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़े रन बनाने में नाकाम रहे. गिल 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर चलते बने. वह इस पारी में लय में नजर आए, लेकिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर वह कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. वहीं, अय्यर से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 27 रन बनाकर टॉम हार्टली की गेंद पर कैच आउट हुए. इनके अलावा अक्षर पटेल भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भरत 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
रजत पाटीदार रहे अनलकी
अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे रजत पाटीदार अनलकी रहे. वह 32 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी लेग स्पिनर्स रेहान अहमद की एक गेंद को डिफेंस करते हुए वह प्लेन ऑन हो गए. उनके बल्ले से बीच में तो गेंद लगी, लेकिन इसके बाद वह स्टंप्स की तरफ बढ़ने लगी. पाटीदार ने पैर से गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गेंद स्टंप्स से टकरा गई और वेल्स गिर गईं. पाटीदार ने अपनी इस छोटी पारी में 3 चौके लगाए. स्टंप्स तक अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन वह यशस्वी के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.