IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड और भारत के बीच पूरी सीरीज में ही ये खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. 3 मैचों के खत्म होने के बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अबतक देखा गया है कि इस पूरी ही सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर खूब गर्मा-गर्मी हुई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी कई बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों से उलझते हुए देखा गया है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में दो बार कप्तान विराट कोहली को आउट किया है, उनका कहना है कि वह भारतीय कप्तान को दिखाना चाहते हैं कि उन्हें आउट करने का मतलब क्या होता है. एंडरसन और कोहली के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ नोंक-झोक हुई थी. तीसरे टेस्ट में एंडरसन ने घातक गेंदबाजी कर भारतीय टीम की पहली पारी 78 रन पर समेट दी थी.
द टेलेग्राफ के लिए लिखे कॉलम में एंडरसन ने कहा, 'जब मैंने लीड्स में पहली पारी में कोहली को आउट किया तो काफी भावनाएं थी. यह ट्रेंट ब्रिज के समान ही था. मुझे लगता है कि उनका विकेट लेना थोड़ा अतिरिक्त है क्योंकि वह एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही विरोधी टीम के कप्तान भी हैं. मैं उन्हें दिखाना चाहता हूं कि उन्हें आउट करने का मतलब हमारे लिए क्या होता है.'
एंडरसन ने कहा, 'हमारा लक्ष्य पार्टनरशीप में गेंदबाजी करना था और हमारे लिए भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी करना एक अच्छा उदाहरण रहा. मैंने कोहली को पहली 12 गेंदें की जिसमें से 10 उन्होंने छोड़ी.' भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरूवार से द ओवल में खेला जाएगा.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई. अब दोनों ही टीम चौथे टेस्ट में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी.
VIDEO-