India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जल्दी OUT होते ही इस खिलाड़ी पर फूटा फैंस का गुस्सा, 'बैटिंग नहीं सिर्फ डांस करवाओ'
Advertisement
trendingNow11244655

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ जल्दी OUT होते ही इस खिलाड़ी पर फूटा फैंस का गुस्सा, 'बैटिंग नहीं सिर्फ डांस करवाओ'

India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. अब उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा है.

 

Twitter

India vs England: सारी दुनिया की निगाहें भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच पर लगी हुई हैं. आखिरी दिन भारतीय टीम को जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार है. वहीं, इंग्लैंड को 119 रन बनाने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. अब उनके ऊपर फैंस का गुस्सा फूटा है. 

अय्यर हुए फ्लॉप 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने 15 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में 19 रन बनाए. दूसरी पारी में दोनों ही पारियों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना विकेट शॉर्ट बॉल पर गंवाया. टेस्ट क्रिकेट में वह शॉर्ट बॉल को छोड़ नहीं पा रहे हैं और स्ट्रोक लगाने के चक्कर में आउट हो रह हैं. श्रेयस अय्यर टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. 

फूटा फैंस का गुस्सा 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब दूसरी पारी में बढ़िया इनिंग की उम्मीद थी. तब वह अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. इस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा कि श्रेयस अय्यर का करियर सुरेश रैना की तरह जल्दी ही खत्म हो जाएगा. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि श्रेयस अय्यर बहुत ही अच्छे डांसर हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि शॉर्ट बॉल पर श्रेयस अय्यर से बढ़िया जसप्रीत बुमराह स्ट्रोक लगाते हैं. 

विकेट को तसरते रहे भारतीय गेंदबाज

पांचवें टेस्ट को जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड (England) को 378 रनों का टारगेट दिया. इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मिलकर 150 रनों की साझेदारी की.मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के लिए तरसते रहे, लेकिन वे सिर्फ 3 विकेट ही ले सके. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत है.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news