IND vs ENG: भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को धमाकेदार अंदाज में जीतना चाहेगी. भारत के पास मजूबत गेंदबाजी आक्रमण है.
Trending Photos
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक ऐसी टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो पिछले एक साल से जारी है. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2021 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाएगा.
सीरीज में आगे है टीम इंडिया
पिछले साल खेले गए चार टेस्ट मैचों में भारत 2-1 से आगे है. टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का ऐतिहासिक मौका होगा. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो सीरीज जिता सकते हैं. मुकाबला इंग्लैंड की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच होगा. इस रोमांचक मैच को देखने के लिए सारी दुनिया की निगाहें इंग्लैंड की तरफ लगी हुई हैं.
बदल गए कप्तान
पिछले साल जब सीरीज में चार मैच खेले गए थे, तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे और इंग्लैंड टीम की कमान जो रूट के हाथों में थी, लेकिन इस बार दोनों टीमों के पास अलग सेनापति हैं. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है और जो रूट की जगह इंग्लैंड का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है.
भारतीय गेंदबाजी में है दम
पिछले कुछ सालों में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खतरनाक बॉलर्स हैं. अगर टीम इंडिया मैच जीत जाती है, तो सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी. वहीं, मैच ड्रॉ करने की स्थिति में भी भारत सीरीज जीत जाएगा. अगर इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट मैच जीत जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा