India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया. इस खिलाड़ी ने एजबेस्टन के मैदान पर 36 साल बाद इतिहास रच दिया.
Trending Photos
India vs England: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है. मैच में तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच पर शिकंजा कस पाई. इस मैच में एक खिलाड़ी ने भारत के लिए कमाल का खेल दिखाया. इस खिलाड़ी ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर फॉर्म में वापसी की. इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब कला है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने की फॉर्म में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. जब शुभमन गिल और हनुमा विहारी जल्दी आउट हो गए. उसके बाद उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई. चेतेश्वर पुजारा विकेट पर टिककर बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 139 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए.
लंबे समय से था इंतजार
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. इसी वजह से उन्हें श्रीलंका सीरीज से भी बाहर कर दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने काउंटी खेलकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाई. चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. वह अगर एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट कर पाना इतना आसान नहीं है और वह भारतीय टीम की जीत पक्की कर सकते हैं.
इंग्लैंड में रचा इतिहास
चेतेश्वर पुजारा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 95 टेस्ट मैचों में 6713 रन बनाए हैं. वहीं, 5 वनडे मैचों में 155 उनके बल्ले से निकले हैं. पुजारा, एजबेस्टन में 36 साल बाद हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले दिग्गज सुनील गावस्कर ने 1986 में ये कारनामा किया था. वहीं, एजबेस्टन के मैदान पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत ने शतक लगाए हैं.
भारत ने कसा मैच पर शिकंजा
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन ही मैच पर शिकंजा कस लिया. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड टीम 284 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 132 रनों की बढ़त हासिल हुई. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 50 और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, एक विकेट शार्दुल ठाकुर के खाते में गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर