Ind vs Eng: लगातार 3 मैचों में झटके एक ही ओवर में 2 विकेट, ट्विटर पर हीरो बन गए Shardul Thakur
Advertisement
trendingNow1871670

Ind vs Eng: लगातार 3 मैचों में झटके एक ही ओवर में 2 विकेट, ट्विटर पर हीरो बन गए Shardul Thakur

India vs England: ये पहला मौका नहीं है, जब शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया हो. इससे पहले चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने ऐसा कर भारत की जीत के दरवाजे खोल दिए थे.

 

Shardul Thakur

पुणे: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने लगातार तीन मैचों में तीसरी बार एक ऐसा कारनामा किया है, जिससे भारत मैच जीतने की स्थिति में पहुंच गया. भले ही इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' नहीं मिला हो. अपने इसी कारनामे के चलते शार्दुल ठाकुर ट्विटर पर हीरो बन गए हैं. दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अहम मौके पर एक ही ओवर में इयोन मॉर्गन और जोस बटलर के विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी.

  1. पहले वनडे में 66 रनों से जीता भारत 
  2. भारत ने 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाया
  3. शार्दुल ठाकुर ट्विटर पर हीरो बन गए हैं

शार्दुल ने किया कमाल 

पहले वनडे मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर इयोन मॉर्गन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर को LBW आउट कर दिया. ये पहला मौका नहीं है जब शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया हो. इससे पहले चौथे और पांचवें टी-20 मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने ऐसा कर भारत की जीत के दरवाजे खोल दिए थे.

चौथे और पांचवें टी-20 में भी पलटा पासा 

शार्दुल ने चौथे टी-20 में जब मैच लगभग 50-50 था, तब ऑयन मॉर्गन और बेन स्टोक्स को एक ही ओवर में आउट कर टीम की वापसी कराई. इसके बाद पांचवें टी20 में भी शार्दुल ने एक ओवर में डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी. यानी उन्होंने लगातार तीसरे मैच में एक ओवर में दो विकेट लिए.

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 66 रनों से करारी मात दी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड 42.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 251 रन ही बना सका. इस मैच में भारत सभी डिपार्टमेंट में इंग्लैंड के ऊपर हावी रहा.

 

Trending news