India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी ताकत समझा जाता है, लेकिन टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है.
Trending Photos
India vs England Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है. सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
ताकत ही बनी बड़ी कमजोरी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया है. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 27 रन बनाए हैं. जब टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी तब वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए.
प्रभाव छोड़ने में रहे नाकाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अभी तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में केवल 104 रन बनाए हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैचों में वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में उनसे आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है.
टी20 क्रिकेट में लगाए हैं 4 शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 4 शतक लगाए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़े सकते हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं. भारतीय ओपनिंग जोड़ी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर