Team India: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! सामने आई ये बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow11243926

Team India: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! सामने आई ये बड़ी खबर

India vs England: टीम इंडिया को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस हाईप्रोफाइल सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के बाद एक और नया हेड कोच मिल गया है.

Team India: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच! सामने आई ये बड़ी खबर

India vs England: टीम इंडिया को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस हाईप्रोफाइल सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ के बाद एक और नया हेड कोच मिल गया है. ये नया हेड कोच इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को कोचिंग देगा. इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच बर्मिंघम टेस्ट 5 जुलाई को खत्म होगा. इसके दो दिन बाद ही दोनों देशों के बीच साउथेम्प्टन में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इस टी20 मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे और नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच!

BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण को इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है. इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण को आयरलैंड दौरे पर भी मुख्य कोच की भूमिका में देखा गया था. 

सामने आई ये बड़ी खबर  

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी खुशखबरी ये आ रही है कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई को साउथेम्प्टन में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

7 जुलाई: पहला टी20 मैच (द रोज बाउल, साउथेम्प्टन)

9 जुलाई: दूसरा टी20 मैच (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

10 जुलाई: तीसरा टी20 मैच (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

12 जुलाई: पहला वनडे मैच (केनिंगटन ओवल, लंदन)

14 जुलाई: दूसरा वनडे मैच (लॉर्ड्स, लंदन)

17 जुलाई: तीसरा वनडे मैच (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news