IND vs IRE: दूसरा टी20 भी चढ़ेगा बारिश की भेंट? मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11832872

IND vs IRE: दूसरा टी20 भी चढ़ेगा बारिश की भेंट? मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs IRE 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

IND vs IRE: दूसरा टी20 भी चढ़ेगा बारिश की भेंट? मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

India vs Ireland 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज की थी. ये मैच बारिश की भेंट चढ़ा था, जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के तहत मुकाबले का नतीजा निकाला गया था. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में क्या ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है या नहीं इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

दूसरी टी20 से पहले मौसम पर बड़ा अपडेट

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी डबलिन में खेला जाना है. ये मैच आज यानी 20 अगस्त होगा. ऐसे में डबलिन का मौसम आज एक दम साफ रहने वाला है और बारिश होने की संभावना भी ना के बराबर है. आयरलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक, आज डबलिन में दिन भर धूप खिली रहेगी. ये मैच आयरलैंड के समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे और भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर

भारतीय क्रिकेट टीम की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है. सीरीज के शुरुआती मैच में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए थे. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से पार स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 45 रन था और भारत इससे 2 रन आगे रहा. ऐसे में टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया.

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम-

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मैच– 18 अगस्त – भारत जीता
दूसरा टी20 मैच – 20 अगस्त – मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन
तीसरा टी20 मैच – 23 अगस्त – मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन
 

Trending news