IND vs NZ: BCCI ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! एक महीने बाद अचानक कराई अपने खतरनाक मैच विनर की एंट्री
Advertisement
trendingNow11530849

IND vs NZ: BCCI ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! एक महीने बाद अचानक कराई अपने खतरनाक मैच विनर की एंट्री

IND vs NZ, 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 18 जनवरी को हैदराबाद में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपनी सबसे बड़ी गलती सुधारते हुए अचानक अपने सबसे खतरनाक मैच विनर की एंट्री करा दी है. 

IND vs NZ: BCCI ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती! एक महीने बाद अचानक कराई अपने खतरनाक मैच विनर की एंट्री

India vs New Zealand 2023: श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कहर मचाने के लिए तैयार है. भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 18 जनवरी को हैदराबाद में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपनी सबसे बड़ी गलती सुधारते हुए अचानक अपने सबसे खतरनाक मैच विनर की एंट्री करा दी है. 

BCCI ने सुधारी अपनी सबसे बड़ी गलती

बता दें कि इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और उससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया था. श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जब भारतीय टीम को अपने इस सबसे बड़े मैच विनर की कमी महसूस हुई तो BCCI ने बिना देर किए अपने इस सबसे बड़े मैच विनर की न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री करा दी है. टीम इंडिया का ये धाकड़ मैच विनर और कोई नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं. शार्दुल ठाकुर के आने से टीम इंडिया को एक बल्लेबाज और गेंदबाज का कॉम्बिनेशन मिलता है, जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अच्छा बैलेंस तैयार होता है. 

एक महीने बाद अचानक कराई अपने खतरनाक मैच विनर की एंट्री

शार्दुल ठाकुर अपनी गति में लगातार मिश्रण करते हैं और अलग-अलग वैरिएशन से गेंद फेंकने हैं, जो उन्हें बल्लेबाजों के लिए और भी खतरनाक बनाती है. शार्दुल ठाकुर शुरुआत और आखिरी के ओवरों में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुना गया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दे ही दिया. 

तूफानी बल्लेबाजी में भी माहिर

शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार माना जाता है. शार्दुल ठाकुर धारदार स्विंग गेंदबाजी के साथ तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. शार्दुल ठाकुर ने अभी तक भारत के लिए 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर के नाम 31 वनडे मैचों में 44 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. शार्दुल ठाकुर निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.  

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले:

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद

दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर

तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच, 27 जनवरी,  शाम 7.00 बजे, रांची   

दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ

तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news