India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 नवंबर को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या एक स्टार खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी अपनी जादुई गेंदबाजी में माहिर है.
Trending Photos
India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच 65 रनों से जीता था. अब तीसरा टी20 मैच जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में वह एक स्टार प्लेयर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करवा सकते हैं. ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस प्लेयर को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर चुना है. अब कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मैच में कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. उनकी गेंदों को खेलना बिल्कुल आसान नहीं है. वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
कुलदीप यादव टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं. वह अपने खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने देते हैं. वह काफी किफायती भी साबित होते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड दौरे पर अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह बेहतरीन खेल दिखाना चाहेंगे.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 25 विकेट, 72 वनडे मैचों में 136 विकेट और 25 टी20 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं. कुलदीप यादव की युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी बहुत ही खतरनाक मानी जाती है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर