IND vs NZ: 6 बल्लेबाज... 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर, दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!
Advertisement
trendingNow12485696

IND vs NZ: 6 बल्लेबाज... 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर, दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!

भारत को अब सीरीज में बने रहने के लिए पुणे में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

IND vs NZ: 6 बल्लेबाज... 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर, दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 अक्टूबर से पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को अब सीरीज में बने रहने के लिए पुणे में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनर्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में नंबर 3 पर विराट कोहली को उतारा जा सकता है. वहीं, शुभमन गिल को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. नंबर 4 पर सरफराज खान उतरेंगे. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है. ऋषभ पंत विकेटकीपर का रोल निभाएंगे.

नंबर 6

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में नंबर 6 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. केएल राहुल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.

ऑलराउंडर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.

स्पिनर

कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.

तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप.

Trending news