पाकिस्तान में जाकर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया? भारत सरकार की तरफ से आया ये जवाब
Advertisement
trendingNow11029930

पाकिस्तान में जाकर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया? भारत सरकार की तरफ से आया ये जवाब

पाकिस्तान दुनिया के खतरनाक मुल्कों में शामिल है, जहां आतंकी घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से बचते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या BCCI टीम इंडिया को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जैसे खतरनाक मुल्क में क्रिकेट खेलने के लिए भेजेगा.

India vs Pakistan

दुबई: ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी दी है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप कहा जाता है. पिछली बार साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. अब उसी खिताब को बचाने के लिए ICC की ओर से पाकिस्तान को इस ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी मिल गई है. 

  1. पाकिस्तान में टीम इंडिया के खेलने पर सवाल
  2. भारत सरकार की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट 
  3. बीसीसीआई ने दिया ऐसा रिएक्शन 

पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया?

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के खतरनाक मुल्कों में शामिल है, जहां आतंकी घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से बचते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या BCCI टीम इंडिया को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जैसे खतरनाक मुल्क में क्रिकेट खेलने के लिए भेजेगा. इस मामले में अब भारत सरकार की तरफ से बड़ा अपडेट आया है. 

भारत सरकार की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट 

ICC द्वारा पाकिस्तान को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अधिकार दिए जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार उस समय पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर नजर रखेगी. भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर निर्णय समय आने पर लिया जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी पहला ICC टूर्नामेंट है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान में 1996 के ICC वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब जाकर की जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं, इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा. 

बीसीसीआई ने दिया ऐसा रिएक्शन 

ठाकुर ने कहा, 'जब इस तरह के वैश्विक टूर्नामेंट होते हैं तो कई बातों पर विचार किया जाता है. अतीत में भी आपने कई देशों को पाकिस्तान जाने और खेलने के लिए बाहर निकलते देखा होगा, क्योंकि वहां की स्थिति सामान्य नहीं है. वहां सुरक्षा मुख्य चुनौती है, जैसे टीमों पर अतीत में हमले हुए हैं, जो एक चिंता का विषय है. इसलिए जब समय आएगा, तब सरकार परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेगी. गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा.' इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. घटना 2025 की है. सरकार जो भी कहेगी, हम उसके अनुसार करेंगे.'

पाकिस्तान में टीम इंडिया के खेलने पर सवाल

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के खतरनाक मुल्कों में शामिल है, जहां आतंकी घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के देश पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से बचते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज खेलने से मना कर दिया था. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या BCCI टीम इंडिया को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जैसे खतरनाक मुल्क में क्रिकेट खेलने के लिए भेजेगा.

भारत ने 2005-06 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण साल 2012 के बाद से कोई भी बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है. भारत ने 2005-06 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था और उसके बाद से ही भारत ने एक भी मैच अपने पड़ोसियों के मैदान पर नहीं खेला है.

इंकार कर सकती है टीम इंडिया? 

जाहिर तौर पर आईसीसी इवेंट होने के कारण भारतीय टीम इसमें खेलने से इंकार नहीं कर सकती और नतीजतन टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. अब देखना होगा कि क्या BCCI टीम इंडिया को 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जैसे खतरनाक मुल्क में क्रिकेट खेलने के लिए भेजेगा. इसी तरह हाल ही में सुरक्षा के खतरे के चलते न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे से वापस आ गई थी. ऐसे में 2023 और 2025 तक स्थिति में कितना बदलाव होगा, ये कहना मुश्किल है. फिर भी भारत और पाकिस्तान के फैंस इंतजार और उत्सुकता के उत्साह को बनाए रख सकते हैं.

पाकिस्तान में जान का खतरा 

पाकिस्तान में 3 मार्च 2009 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के निकट श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले में श्रीलंका टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल से ठीक पहले स्टेडियम जा रही  श्रीलंकाई टीम की बस पर अचानक हमला बोल दिया. इस आतंकी हमले में टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, उपकप्तान कुमार संगकारा और स्पिनर अजंथा मेंडिस सहित पांच क्रिकेट खिलाड़ी घायल हुए थे. थिलान समरवीरा और थरंगा परावित्राना गंभीर रुप से घायल हुए थे. आतंकवादियों ने तो बस पर रॉकेट लांचर से भी हमला किया था लेकिन खिलाड़ी की किस्मत ने साथ दिया और आतंकवादियों का वो निशाना चूक गया. पाकिस्तान में साल 2009 के बाद किसी बड़ी टीम ने साल 2019 तक दौरा नहीं किया था. श्रीलंकाई टीम के 2019 में हुए दौरे का साथ बड़ी टीमों के पाकिस्तान दौरा करने की शुरुआत हुई थी.

पाकिस्तान में 2023 का एशिया कप

सिर्फ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 2023 में पाकिस्तान में ही एशिया कप का भी आयोजन किया जाएगा. एक बार फिर मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है और आईसीसी की ही तरह भारतीय टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलती है. इस तरह 2023 में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरान करना होगा. मौजूदा भारतीय टीम का कोई भी सदस्य आज तक पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी मिलने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिरी भारत उस टूर्नामेंट में हिस्सा कैसे लेगा. क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों में सुधार की कोई संभावना है. हालांकि पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है.

आईसीसी के 8 बड़े टूर्नामेंट और होस्ट देश की सूची इस प्रकार है

1. वेस्टइंडीज और यूएसए - जून 2024 - आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप

2. पाकिस्तान - फरवरी 2025- आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी

3. भारत और श्रीलंका - फरवरी 2026- आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप

4. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया - अक्टूबर/नवंबर 2027- आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप

5. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- अक्टूबर 2028- आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप

6. भारत - अक्टूबर 2029- ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी

7. इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड - जून 2030- आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप

8. भारत और बांग्लादेश - अक्टूबर/नवंबर 2031- आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप

Trending news