India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को एक 33 साल का खिलाड़ी जीत दिला सकता है. ये प्लेयर विस्फोटक बैटिंग में माहिर है.
Trending Photos
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों ही देश के फैंस बहुत उत्साहित होते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम को एक स्टार खिलाड़ी मैच जिता सकता है. ये प्लेयर विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
भारत को मैच जिता सकता है ये प्लेयर
विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह नंबर तीन पर भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशाई कर सकें.
पाकिस्तान के खिलाफ बनाए खूब रन
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 406 रन बनाए हैं, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. एक बार विराट कोहली क्रीज पर सेट हो जाएं, तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन, 262 वनडे मैचों में 12344 रन और 109 वनडे मैचों में 3712 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से कुल 71 शतक लगाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं.
दिल्ली के हैं रहने वाले
विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. वह 33 साल के हो चुके हैं. उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर भारतीय टीम को मैच जिताए हैं. IPL में वह रॉयल चैंलेजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर