IND vs PAK: Asia Cup 2022 के फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, समझें टूर्नामेंट के सारे समीकरण
Advertisement
trendingNow11331701

IND vs PAK: Asia Cup 2022 के फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, समझें टूर्नामेंट के सारे समीकरण

India vs Pakistan: एशिया कप में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद अब भारत और पाकिस्तान दो बार और एशिया कप में भिड़ सकते हैं. 

Twitter

India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है. भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. वहीं, दूसरे मुकाबले में Hong Kong टीम को 40 रनों से हराया. इस मैच के बाद भारत सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. एशिया कप में भारत में रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. वहीं, ये दोनों ही टीमें फाइनल में भी भिड़ सकती हैं. आइए जानते है, कैसे?

Hong Kong से खेलेगा पाकिस्तान 

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टीम आज (2 सितंबर को) हांग कांग के खिलाफ मैच खेलेगी. अगर पाकिस्तान टीम ये मैच जीत लेती है, तो ग्रुप एक से वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. ऐसे में 4 सितंबर को फैंस को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है. 

अभी तक इन टीमों ने सुपर-4 के लिए किया क्वालिफाई 

सुपर-4 के लिए भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने क्वालिफाई कर लिया है. हांग कांग को हारकर पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर सकता है. सुपर 4 में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी, इनमें से दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें तीसरी बार फाइनल मैच में भिड़ती दिख सकती है. 

नहीं हुआ है फाइनल मुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अभी तक फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है. एशिया कप में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से ही पाकिस्तान टीम के ऊपर भारी रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 9 मैच और पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. पाकिस्तान सिर्फ दो बार एशिया कप जीत सका है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news