India vs South Africa 3rd T20: क्रिकेट के खेल में कई बार मुकाबले को बारिश, तूफान या तेज गर्मी के कारण रुकते देखा है. लेकिन भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच अजीबोगरीब कारण से रोकना पड़ गया. मुकाबले में अचानक छोटे कीड़ों का अटैक देखने को मिला जिससे खिलाड़ियों को फोकस करने में काफी परेशानी हुई.
Trending Photos
India vs South Africa 3rd T20: क्रिकेट के खेल में कई बार मुकाबले को बारिश, तूफान या तेज गर्मी के कारण रुकते देखा है. लेकिन भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच अजीबोगरीब कारण से रोकना पड़ गया. मुकाबले में अचानक छोटे कीड़ों का अटैक देखने को मिला जिससे खिलाड़ियों को फोकस करने में काफी परेशानी हुई. अंत में बल्लेबाजों के कहने पर अंपायर्स को मुकाबला रोकना पड़ा.
15 मिनट बाद शुरू हुआ मुकाबला
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. तिलक वर्मा के शतक और अभिषेक शर्मा की फिफ्टी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 219 रन टांग दिए. जवाबी कार्यवाही में भारत की तरफ से पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका, पहला ओवर खत्म होते ही मैदान पर कीड़ों का समूह देखने को मिला. जिसके चलते अंपायर्स ने मैच को रोकने का फैसला किया. 15 मिनट बाद दोबारा मैच की शुरुआत हुई.
साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत
टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अफ्रीकी टीम ने तीसरे टी20 में गेंदबाजी से दमदार शुरुआत की, क्योंकि भारत ने 0 के स्कोर पर संजू सैमसन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने उतरे तिलक वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. दूसरी तरफ से अभिषेक शर्मा भी एक्शन में नजर आए. तिलक ने 56 गेंद में 107 रन ठोके जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे.
फ्लॉप रहे बड़े नाम
तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें थीं. लेकिन दोनों प्लेयर्स फ्लॉप नजर आए. हालांकि, अभिषेक शर्मा ने लंबे समय के बाद बल्ले से आतिशी पारी खेली. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 25 गेंद में 50 रन ठोक दिए. इन पारियों की बदौलत भारत ने मेजबान टीम के सामने पहाड़नुमा स्कोर रखा.