भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए हैं.
Trending Photos
केपटाउन: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 17 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. क्रीज पर एडम मार्करम (8) रन और केशव महाराज (6) रन बनाकर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. वह सिर्फ तीन रन ही बना सके.
तीसरे टेस्ट में भारतीय ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 223 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. भारत के ओपनर्स जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन वापस लौट गए. भारत की ओर से केएल राहुल ने 12 रन और मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 15 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे फिर एक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 2 रन, शार्दुल ठाकुर 12 रन और जसप्रीत बुमराह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
Virat Kohli’s cover drives today #WTC23 | https://t.co/Wbb1FE1P6t pic.twitter.com/0est8vxNnQ
— ICC (@ICC) January 11, 2022
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. रबाडा ने मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 विकेट हासिल किए. वहीं, मार्को जेसन ने भी तीन विकेट हासिल किए. इन दोनों ही गेंदबाजों का साथ केशव महाराज और डुआने ओलीवर ने दिया. महाराज और ओलीवर ने 1-1 विकेट चटकाया. रबाडा ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दीं.
Bumrah is snared by Rabada!
India are 210/8, with Kohli unbeaten on 78. Can he get to the century?
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE1P6t pic.twitter.com/JfjUvH4uc6
— ICC (@ICC) January 11, 2022
अजिंक्य रहाणे एक बार फिर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो सिर्फ 9 बनाकर कैगिसो रबाडा का शिकार बने. उन्होंने रिव्यू भी लिया जो उनके किसी भी काम ना आ सका. वहीं, ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर शांत दिखा और वो 27 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कोहली अपने 71 वें शतक से 21 रन दूर रह गए. उन्हें कैगिसो रबाडा ने विकेटकीपर काइल के हाथों कैच कराकर आउट किया. भारतीय फैंस को कोहली के 71 वें शतक का इंतजार और बढ़ गया है.
Virat Kohli is caught behind
The wait for his first century since November 2019 goes on – Rabada snares the big wicket, and the India captain walks back for 79.
India 211/9.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE1P6t pic.twitter.com/w1QE3fvOVq
— ICC (@ICC) January 11, 2022
दोनों टीमों की Playing 11:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगर पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, मार्को जेनसेन, वेरेने (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, और डुआने ओलिवर.