IND vs SA: गोली की रफ्तार से आई गेंद, बाल-बाल बच गया टीम इंडिया का ये बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow11220413

IND vs SA: गोली की रफ्तार से आई गेंद, बाल-बाल बच गया टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का एक बल्लेबाज बाल-बाल बच गया, नहीं तो गोली की रफ्तार की एक गेंद उसका हाल भी बुरा कर सकती थी.

IND vs SA: गोली की रफ्तार से आई गेंद, बाल-बाल बच गया टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया का एक बल्लेबाज बाल-बाल बच गया, नहीं तो गोली की रफ्तार की एक गेंद उसका हाल भी बुरा कर सकती थी. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने अब वापसी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल सीरीज में साउथ अफ्रीका अभी भी 2-1 से आगे है. 

बाल-बाल बच गया टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

भारत की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे के ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच चौके जमा दिए. इस दौरान ओवर की तीसरी गेंद एनरिक नोर्टजे ने तेज बाउंसर मारी. गेंद इतनी तेज थी कि ऋतुराज रिएक्ट नहीं कर पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी और फिर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बाउंड्री के पार पहुंच गई. 

गोली की रफ्तार से आई गेंद

एनरिक नोर्टजे की गेंद इतनी तेज थी कि अगर वह ऋतुराज गायकवाड़ को लग जाती तो वह चोटिल हो सकते थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदो का सामना करते हुए 57 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे.

Trending news