IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 से पहले दहशत में अफ्रीकी कप्तान! खुद बताई डर की सबसे बड़ी वजह
Advertisement

IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 से पहले दहशत में अफ्रीकी कप्तान! खुद बताई डर की सबसे बड़ी वजह

India vs South Africa T20I: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले टेम्बा बावूमा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने इस सीरीज में मिलने वाली सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया है. 

Photo (Twitter)

Temba Bavuma On India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने में सिर्फ एक ही दिन बचा हैं. इस सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी. टेम्बा बावूमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ भी की है. 

टेम्बा बावूमा को सता रहा इस बात का डर

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है. टेम्बा बावूमा ने सीरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, 'भारत में नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते है. हम साउथ अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है.'

इन तेज गेंदबाजों से बताया बड़ा खतरा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. तीसरे टी20 मैच  में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने सात ओवर में 79 रन लुटाए. इस सीरीज में आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल बुरी से तरह से विफल रहे. बावुमा ने कहा, 'हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा. भुवनेश्वर और बुमराह जैसे गेंदबाज नयी गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.'

रोहित-विराट के लिए कही ये बात

इस सीरीज के भुवनेश्वर को आराम दिया गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी. विराट कोहली के लय में आने और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत से भारतीय बल्लेबाजी हालांकि मजबूत दिख रही है. बावुमा ने कहा, 'रोहित और विराट बड़े नाम है. उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है. आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया.' बावूमा ने आगे कहा, 'हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे. हम बेस्ट टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और एक्स-फैक्टर लाने की उम्मीद करते हैं.'    

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news