खुल गया राज, द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के ये 2 धुरंधर करेंगे ओपनिंग!
Advertisement
trendingNow11054749

खुल गया राज, द. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के ये 2 धुरंधर करेंगे ओपनिंग!

सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टार ओपनर और टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने Playing 11 चुनने को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो गई है.

Team India

सेंचुरियन: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है, जिसके लिए विराट की सेना ने कमर कस ली है. सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टार ओपनर और टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने Playing 11 चुनने को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो गई है.

ये 2 धुरंधर करेंगे ओपनिंग

सवाल है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह कौन खेलेगा. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस जोड़ी को यह भी उम्मीद है कि उन्हें टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. 

रोहित शर्मा हुए चोटिल 

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवा शुभमन गिल चोट के कारण टीम में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को लाया गया था, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है. यह जोड़ी निश्चित रूप से दक्षिण अफ्रीका में पारी की शुरुआत करेगी. दोनों बल्लेबाजों के बीच क्रीज में बहुत अच्छा तालमेल है और यह तब स्पष्ट हुआ जब दोनों ने गुरुवार को बातचीत की और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें संकेत दिया गया था कि वे टीम में पहले बल्लेबाजी करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

26 दिसंबर को पहला टेस्ट 

भारत के उप-कप्तान राहुल ने कहा, 'उम्मीद है कि मैं और मयंक 26 दिसंबर को पहले बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और हमारी टीम को शानदार शुरुआत दिला सकते हैं.' हालांकि दोनों ने अपनी पहेली को सुलझा लिया है, भारत के सामने असली मुद्दा तब उठेगा जब अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे या हाल ही में सफल डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को खेलने के लिए आना होगा.

Trending news