टीम इंडिया 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. ठीक एक साल बाद भारत गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में क्रिकेट खेलेगा. दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में 12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने टीम इंडिया के डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का पूरा इंतजाम कर दिया है. टीम इंडिया 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. ठीक एक साल बाद भारत गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में क्रिकेट खेलेगा.
अगले महीने टीम इंडिया खेलेगी डे-नाइट टेस्ट
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी धरती पर 25 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आयोजन दो टेस्ट मैच से पहले किया जाएगा.
पिंक बॉल से इस टीम के खिलाफ भारत की लड़ाई
पहला टी20 लखनऊ में 25 फरवरी को होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा.
1 साल बाद फिर गुलाबी गेंद से दिखेगा जलवा
दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में 12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. भारत में गुलाबी गेंद का पिछला टेस्ट अहमदाबाद में पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसे पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच पर भारत ने दो दिन के अंदर की जीत लिया था.