IND vs SL: जडेजा के नाम रहा दूसरे दिन का खेल, बड़ी मुश्किल में श्रीलंकाई टीम
Advertisement
trendingNow11115471

IND vs SL: जडेजा के नाम रहा दूसरे दिन का खेल, बड़ी मुश्किल में श्रीलंकाई टीम

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच में दूसरे दिन का खेल रवींद्र जडेजा के नाम रहा और उन्होंने बल्ले से मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया. 

Twitter

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने अपनी पहली पारी में 574 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए. वहीं श्रीलंकाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खो भी दिए हैं.  

  1. मोहाली में दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म
  2. जडेजा का रहा जलवा 
  3. भारतीय टीम ने जीता था टॉस 

टीम इंडिया का दबदबा

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना लिया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के चार विकेट सिर्फ 108 रन पर गिरा दिए हैं. दूसरे दिन भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. श्रीलंका की टीम पर तीसरे दिन फॉलोओन का खतरा रहेगा. अगर ऐसे ही विकेट गिरते रहे तो श्रीलंकाई टीम ये मैच कल भी हार सकती है.

जडेजा ने खेली आतिशी पारी 

रवींद्र जडेजा ने आतिशी शतक लगाया. उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. उन्होंने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए. उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली. वहीं पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को दीवाना बना लिया. वहीं, उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा की जगह उतरे हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने जडेजा का बहुत ही अच्छा साथ निभाया. अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने 20 रन बनाए. 

भारत का दबदबा

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच 1982 से भारत में टेस्ट मैच खेले जा रहे है. श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए है और 9 मुकाबले ड्रॉ खेले गए है, लेकिन श्रीलंका को भारत में अभी भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.

श्रीलंका पर भारत का दबदबा

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है. दोनों टीमों के बीच 1982 से भारत में टेस्ट मैच खेले जा रहे है. श्रीलंका ने भारत में 20 टेस्ट मैच खेले है लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो श्रीलंका के लिए ये सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से भारत ने 11 मुकाबले अपने नाम किए है और 9 मुकाबले ड्रॉ खेले गए है, लेकिन श्रीलंका को भारत में अभी भी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.

पहले टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

भारत: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव. 

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसांका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा.

Trending news