Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने तूफानी तेवर दिखाए हैं. प्रैक्टिस मैच में हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ ने जमकर चौकों-छक्कों की बारिश की है.
पांड्या और पृथ्वी शॉ ने मचा दी खलबली
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से खलबली मचा दी है. श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं.
गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया
भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया है. कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. चेतन सकारिया ने इस मैच में एक विकेट चटकाया. नवदीप सैनी के विकेटों में देवदत्त पडिक्कल और हार्दिक पांड्या के विकेट शामिल रहे.
वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी
बता दें कि वनडे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे और इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में सवाल यह भी हो रहे हैं कि क्या सभी को मौका मिलेगा.
13 जुलाई से सीरीज का आगाज
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दौरे पर के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है.