टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में खलेगी इस चीज की कमी
Advertisement
trendingNow11086141

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में खलेगी इस चीज की कमी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में खलेगी इस चीज की कमी

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

  1. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से
  2. टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर
  3. भारत-वेस्टइंडीज मैच में खलेगी इस चीज की कमी

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर

गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने मंगलवार को कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. ये तीनों मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

भारत-वेस्टइंडीज मैच में खलेगी इस चीज की कमी

जीसीए ने ट्वीट किया, ‘हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर वनडे सीरीज की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा, क्योंकि भारत इस प्रारूप में अपना 1000वां मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी जो यह उपलब्धि हासिल करेगी.’

बोर्ड ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.’ वनडे के बाद दोनों टीमों को कोलकाता में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति दी है.

Trending news