घटिया प्रदर्शन से कप्तान रोहित की नाक में दम कर रहा ये खिलाड़ी, जल्द कटेगा टीम से पत्ता!
Advertisement
trendingNow11100353

घटिया प्रदर्शन से कप्तान रोहित की नाक में दम कर रहा ये खिलाड़ी, जल्द कटेगा टीम से पत्ता!

पिछले कई मैचों से इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा की नाक में दम कर रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता भी कट सकता है.

घटिया प्रदर्शन से कप्तान रोहित की नाक में दम कर रहा ये खिलाड़ी, जल्द कटेगा टीम से पत्ता!

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन एक खिलाड़ी का प्रदर्शन कप्तान रोहित के लिए नासूर बनता जा रहा है. पिछले कई मैचों से इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन कप्तान रोहित शर्मा की नाक में दम कर रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता भी कट सकता है.

  1. कप्तान रोहित की नाक में दम कर रहा ये खिलाड़ी
  2. जल्द कटेगा टीम से पत्ता!
  3. हो सकते हैं बड़े फैसले 

कप्तान रोहित की नाक में दम कर रहा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर की बेहद बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में बेहद घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे थे. तीन वनडे मैचों में विराट कोहली 26 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 8, 18 और 0 की पारियां खेलीं. टी20 सीरीज के पहले मैच में भी विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब सवाल ये है कि विराट कोहली अचानक से ऐसा क्यों खेल रहे हैं, खासकर रोहित शर्मा की कप्तान में. 

जल्द कटेगा टीम से पत्ता

अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही विराट कोहली का टीम इंडिया से पत्ता भी कट सकता है. विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे, ऐसे में उनका प्रदर्शन खराब रहता है तो वह टीम से भी बाहर किए जा सकते हैं. टीम मैनेजमेंट ऐसे में वनडे और टी20 क्रिकेट में ईशान किशन को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका दे सकती है.

हो सकते हैं बड़े फैसले 

वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की जगह ईशान किशन को नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए भेजा जाता है, तो वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गदर मचा सकते हैं. अगर इस नंबर पर ईशान किशन हिट रहते हैं, तो वनडे और टी20 में विराट कोहली का पत्ता भी कट सकता है. ईशान किशन फॉर्म में चल रहे हैं.

ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना हर कोई IPL में देख चुका है. ईशान किशन भारत के लिए 2 ODI और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ODI और टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन के नाम 1-1 अर्धशतक है. ईशान किशन का ODI और टी20 इंटरनेशनल में बैटिंग स्ट्राइक रेट 130 के पार है.  

बेहद खतरनाक है ये बल्लेबाज

ईशान किशन बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. IPL 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन आखिरी लीग मैच में ईशान किशन ने कमाल कर दिया था. आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. ये एक करो या मरो मैच था जिसे मुंबई इंडियंस को करीब 170 रनों से जीतना जरूरी था. मुंबई प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई लेकिन इस मैच में ईशान किशन के बल्ले ने खूब कहर मचाया. ईशान ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में 84 रन ठोक दिए थे.   

रात में कई बार भूखा सोता था ये खिलाड़ी

ईशान किशन ने टीम इंडिया में पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. जब ईशान 12 साल के हुए तो उसे आगे खेलने के लिए रांची शिफ्ट होना पड़ा था. यहां ईशान को रांची में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम में शामिल कर लिया गया था. सेल ने उसने रहने के लिए एक क्वार्टर दिया था. जिसमे उस के साथ चार अन्य सीनियर्स क्रिकेटर्स भी रहते थे. इस दौरान ईशान को खाना बनाना नहीं आता था. इसी वजह से वो बर्तन धुलने और पानी भरने का काम करते थे और कई बार ईशान को भूखे पेट ही सोना पड़ता था.

Trending news