India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस मैच की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
India vs West Indies 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 50 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई. वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित करके 271 रन की बढत ली थी. इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अगले मैच की प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान दिया.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव!
रोहित शर्मा ने पहले मैच की जीत के बाद क्वींस पार्क ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. रोहित ने कहा, 'सबसे अहम चीज अच्छी शुरुआत करनी होती है. हम पिच को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे, हम यहां आकर रिजल्ट हासिल करना चाहते थे. अब हम इस मोमेंटम को दूसरे टेस्ट में ले जाना चाहेंगे. कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए अब उन्हें फील्ड पर उतारना बाकी है.' बता दें कि पहले टेस्ट मैच में श्रीकर भरत, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.
रोहित ने इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा ने मैच के बाद यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, 'उसके पास टेलेंट है, उसने अतीत में दिखाया है कि वह तैयार है/ उसने आकर समझदारी से बल्लेबाजी की. हमारी बातचीत बस उसे याद दिलाने के लिए थी कि आप इसके योग्य हैं. आपने पहले कड़ी महनत की है और अब आप यहां समय का आनंद लो.' वहीं, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, 'रिजलट्स खुद बोलते हैं, वह कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. उन्हें बताने के लिए बहुत कुछ नहीं है, यह उन्हें अभिव्यक्त करने की आजादी देने के बारे में है. उनको इस तरह की पिचों का अनुभव होना एक लक्जरी है. अश्विन और जड़ेजा दोनों शानदार थे, विशेषकर अश्विन का इस तरह आना और इस तरह से गेंदबाजी करना उत्तम था.'