Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस देख विरोधी टीमें रह जाएंगी दंग
Advertisement
trendingNow11279165

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस देख विरोधी टीमें रह जाएंगी दंग

Rohit Sharma: भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (29 जुलाई) खेलना है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कमर कस ली है. अब उनका प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.   

Twitter

India vs West Indies: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (29 जुलाई को) खेलेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरी तैयारी कर ली है. इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 

  1. सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें 
  2. कप्तान रोहित शर्मा ने की प्रैक्टिस 
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो 

बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है और उसमें कैप्शन दिया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए. वीडियो में रोहित गेंद को बहुत ही शानदार तरीके से हिट करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित (Rohit Sharma) जब गेंद को हिट कर रहे हैं, तो बल्ले से शानदार आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियों को फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

रोहित शर्मा हैं शानदार बल्लेबाज 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदल सकते हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम चार बेहतरीन शतक दर्ज हैं. जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने 128 टी20 मैचों में 3379 रन बनाए हैं. 

सीरीज जीतने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें 

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीती. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमान में टीम इंडिया (Team India) पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है. इनमें रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और संजू सैमसन (Sanju Samson) शामिल हैं. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं, जो सीरीज जिता सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news