India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज टीम को हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. मैच में एक क्षण ऐसा भी आया, जब भारत के स्टार खिलाड़ी ने कैच छोड़ दिया, उस समय रोहित शर्मा गुस्से से आगबबूला हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में भारत की खराब फिल्डिंग ने सभी को हैरानी में डाल दिया. भारत ने कई अहम मौके पर कैच टपकाए. ऐसा ही पारी के 16 वें ओवर में देखने को मिला जब भारत के स्टार गेंदबाज ने कैच छोड़ दिया. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगबबूला हो गए और बॉल को लात मारी.
भारत ने वेस्टइंडीज टीम को जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था. जब विंडीज टीम बैटिंग कर रही थी. तब पारी के 16 वें ओवर में टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी ही गेंद में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पावेल (Rovman Powell) का कैच छोड़ दिया. गेंद बहुत ही ऊंची उठ गई, लेकिन कैच बहुत ही आसान था, जिसे भुवी (Bhuvi) ठीक तरह से पकड़ नहीं सके. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके पड़ोस में ही कैच लेने के लिए तैयार थे. जैसे ही भुवी ने कैच छोड़ा. स्टेडियम में मौजूद सभी लोग बहुत ही परेशान दिखे. कैच छूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही गुस्से में दिखे और उनकी निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. जिसके बाद उन्होंने बॉल को लात मारी, जिससे वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया.
And another
This time it’s #Bhuvi!
Come on #TeamIndia #INDvWI #INDvsWI #WIvIND #WIvsIND #Cricket pic.twitter.com/aAUDdCLeaG— BlueCap (@IndianzCricket) February 18, 2022
जब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रोवमैन का कैच छोड़ा. उस समय वेस्टइंडीज टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी. रोवमैन ने मैच में 68 रन बनाए और वह विंडीज टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए थे. वहीं, निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए. एक वक्त मैच वेस्टइंडीज (Rohit Sharma) के खेमे में जाता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों (Indian Bowling) ने शानदार बॉलिंग का नजारा पेश किया, जिसकी वजह से भारत को जीत हासिल हुई.
भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. उनकी बदौलत ही भारत इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाया. वहीं, अंत में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. पंत ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए उनके खतरनाक प्रदर्शन के कारण ही उन्हें मैन ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. पहले मैच में भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया था.