IND vs WI: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow11087267

IND vs WI: विंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये प्लेयर्स

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही उसके कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. 

file photo

नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. उसके कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. वहीं, फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की ये पहली वनडे सीरीज है, जिस पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. 

  1. टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें 
  2. कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्लेयर्स 
  3. 6 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच 

ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव 

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ही स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, सीएसके को अपने दम पर फाइनल जिताने वाले ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसे में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ अगर बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए ये किसी भी सदमे से कम नहीं है. 

पूरी सीरीज से हो गए बाहर 

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए.सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं. खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होते ही पूरी टीम को क्वारन्टीन कर दिया गया है.

शिखर के लिए बड़ी मायूसी 

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं.’ अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि क्वारन्टीन खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे. आपको शिखर के लिए मायूसी होगी क्योंकि वह शायद वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए और वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं है.’

ऋतुराज हैं शानदार बल्लेबाज 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 (IPL) में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने दम पर सीएसके (CSK) टीम को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ट्रॉफी जिताई है. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 636 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. काफी हद तक ऋतुराज (Ruturaj gaikwad)  की बल्लेबाजी रोहित शर्मा से मिलती है. उनके तूफानी खेल को देखते हुए ही चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) ने उन्हें रिटेन किया है. 

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच

6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता

 

Trending news