India vs West Indies: कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर की जगह एक घातक ऑलराउंडर की जरूरत है.
Trending Photos
नई दिल्ली: धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बने हुए अभी सिर्फ कुछ दिन ही हुए हैं, लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने अपनी टीम अभी से बनानी शुरु कर दी है. रोहित शर्मा ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को एक ऑलराउंडर की जरुरत है. उनके इतना कहते ही एक खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.
भारत के सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में मौका नहीं देना बहुत कठिन था, लेकिन टीम प्रबंधन इस बल्लेबाज को लेकर बहुत स्पष्ट है कि टीम को ऑलराउंडर की जरूरत है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मध्यक्रम में मजबूती देगा. 27 साल के श्रेयस अय्यर को केकेआर टीम ने नीलामी में 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा है. यह उनके लिए एक मिला-जुला दिन था, क्योंकि उन्हें ईडन गार्डन्स में पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.
रोहित शर्मा ने कहा, 'श्रेयस अय्यर जैसा कोई खिलाड़ी बाहर बैठा है, उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमें बीच में गेंदबाजी करने के लिए किसी और खिलाड़ी की जरूरत थी, इसलिए हम उन्हें मौका नहीं दे सके. इस तरह की प्रतियोगिता के साथ यह हमेशा अच्छा होता है और बहुत सारे खिलाड़ी भी बैठे हुए हैं. मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों के बीच इस तरह की प्रतिस्पर्धा चल रही है.' उन्होंने कहा, 'हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट हैं और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि वह एक विकल्प के रूप में वर्ल्ड कप में जाए. खिलाड़ी समझते हैं कि टीम क्या चाहती है और इसलिए टीम पहले आती है. एक बार जब हर कोई उपलब्ध होता है तो हम बेहतर निर्णय लेने की कोशिश करते हैं.'
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि बहुत सी चीजों को ध्यान में रखना है और कभी-कभी यह चूकने वाले खिलाड़ियों के लिए बहुत कठिन हो सकता है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ एक स्पष्ट संदेश दें कि उन्हें और मौके देने की जरूरत हैं, क्योंकि हम टीम को पहले रखना चाहते हैं.कप्तान रोहित ने पहले टी20 में आक्रामक क्रिकेट खेला और भारत को एक अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार ईशान किशन अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर थे और क्रीज पर रहने के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
ईशान की खराब आउटिंग के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि जब कोई भारत के लिए खेलता है तो बहुत अधिक दबाव होता है और युवा खिलाड़ी को बीच में अधिक सहज होने के लिए कुछ और समय चाहिए.
(इनपुट: आईएनएस)