IND vs AUS: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत
Advertisement
trendingNow11607690

IND vs AUS: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत

IND vs AUS, 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है. भारत दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. कभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम भी ये महारिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ, जो टीम इंडिया ने अहमदाबाद में अपने नाम के साथ जोड़ लिया.

IND vs AUS: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत

IND vs AUS, 4th Test: टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, इसी के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है. भारत दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. कभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम भी ये महारिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ, जो टीम इंडिया ने अहमदाबाद में अपने नाम के साथ जोड़ लिया.

दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत

दरअसल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतकर एक बड़ा महारिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में हराकर अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से अपराजेय बढ़त बना ली. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. अंत में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, जिससे भारत ने इस चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. 

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. भारत ने घर में पिछले 46 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं. भारतीय टेस्ट टीम के लिए पूरा भारत किला है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराकर अपने घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आसपास भी कोई टीम नहीं है. 

भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के नाम अब तक है लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 4-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2013)

2. वेस्टइंडीज बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2013) 

3. साउथ अफ्रीका बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 3-0 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2015) 

4 .न्यूजीलैंड बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)

5. इंग्लैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 4-0 (5) से जीती टेस्ट सीरीज (2016)

6. बांग्लादेश बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)

7. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 2-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)

8. श्रीलंका बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 1-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2017)

9. अफगानिस्तान बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 1-0 (1) से जीती टेस्ट सीरीज (2018) 

10. वेस्टइंडीज बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2018)

11. साउथ अफ्रीका बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 3-0 (3) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)

12. बांग्लादेश बनाम भारत -  टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2019)

13. इंग्लैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 3-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2021)

14. न्यूजीलैंड बनाम भारत - टीम इंडिया ने 1-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2021) 

15. श्रीलंका बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-0 (2) से जीती टेस्ट सीरीज (2022) 

16. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - टीम इंडिया ने 2-1 (4) से जीती टेस्ट सीरीज (2023)

2013 से घर में भारत का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट में)

मैच - 46
जीत - 36
हार - 3
ड्रॉ - 7

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news