INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज सील कर लेगा भारत! इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें
Advertisement
trendingNow12047312

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज सील कर लेगा भारत! इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें

INDW vs AUSW 2nd T20I: पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से ओतप्रोत भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में अपना ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रखकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. 

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज सील कर लेगा भारत! इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें

INDW vs AUSW: पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से ओतप्रोत भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में अपना ऑलराउंड प्रदर्शन जारी रखकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. वनडे सीरीज में तीनों मैच गंवाने के बाद भारतीय महिला टीम ने पहले टी20 मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जो इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी जीत है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज सील कर लेगा भारत!

भारतीय टीम ने इस मैच में न सिर्फ फील्डिंग में चुस्ती दिखाई बल्कि उसके गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. भारत के सामने 142 रन का लक्ष्य था जो उसने शेफाली वर्मा (नाबाद 64) और स्मृति मंधाना (54) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी के दम पर आसानी से हासिल कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. युवा गेंदबाज टिटास साधु ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए. इनमें से तीन विकेट उन्होंने पावरप्ले में लिए थे. स्पिनर दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया था.

इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजरें  

डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार को दर्ज की गई जीत से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली सीरीज जीतने के करीब पहुंच गई है. भारत ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर तीन मैच की सीरीज में 2-1 से हराया था. भारतीय टीम को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए न सिर्फ अपने प्रदर्शन में निरंतर दिखानी होगी बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जवाबी हमले से भी सतर्क रहना होगा जो एलिस पेरी के 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न जीत के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ऑस्ट्रेलिया भी फॉर्म में 

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि हम वास्तव में रविवार को होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह हमारी टीम के लिए एलिस पेरी की उपलब्धि का जश्न मनाने का शानदार अवसर है. उनके 300वें मैच का हिस्सा बनने को लेकर वास्तव में प्रत्येक खिलाड़ी उत्साहित है. वह इस पर बात नहीं करना चाहती है क्योंकि इससे उसे लगता है कि वह उम्रदराज हो गई है.’ ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद रहेगी कि पेरी बड़ा स्कोर बनाकर इस मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेगी. भारत को उसके अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रही फोएबे लिचफील्ड से भी सतर्क रहना होगा जिन्होंने पिछले मैच में 49 रन बनाए थे.

टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर , टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.

Trending news