सौरव-विराट विवाद के बीच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कोहली को लेकर कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow11055458

सौरव-विराट विवाद के बीच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कोहली को लेकर कह दी ये बात

बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया. अब भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

 

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है. इसी बीच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कोहली को लेकर कई राज खोले हैं और साउथ अफ्रीका में टीम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा भी की है. 

  1. कोहली कप्तानी से हटाए गए 
  2. रोहित बने नए वनडे कप्तान 
  3. राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 

द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जब उन्होंने बल्लेबाजी करनी शुरू की थी. तब मैं उनके साथ था.  पिछले दस साल में कोहली बतौर खिलाड़ी और कप्तान बहुत ही ज्यादा परिपक्व हुए हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया में बहुत ही शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं और सभी बायो बबल में रह रहे है. राहुल द्रविड़ का बयान उस सौरव गांगुली और विराट कोहली के विवाद के बाद आया है. 

रोहित बने नए कप्तान 

टीम इंडिया के तूफानी ओपनर रोहिवत शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 वनडे मैच खेलें हैं, जिनमें टीम को 8 में जीत मिली है. आईपीएल में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. 

ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड

विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.

कोहली हैं शानदार बल्लेबाज 

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.

Trending news