एशिया कप में इन 2 खिलाड़ियों को मौका मिलना नामुमकिन, टी20 करियर लगभग खत्म!
Advertisement
trendingNow11293892

एशिया कप में इन 2 खिलाड़ियों को मौका मिलना नामुमकिन, टी20 करियर लगभग खत्म!

Asia Cup 2022: इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका टी20 करियर लगभग खत्म नजर आ रहा है और पूरी संभावना है कि सेलेक्टर्स एशिया कप में इन 2 खिलाड़ियों को पूछेंगे तक नहीं. 

Team India

Asia Cup 2022: 27 अगस्त से UAE की धरती पर एशिया कप 2022 शुरू होने जा रहा है. एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका टी20 करियर लगभग खत्म नजर आ रहा है और पूरी संभावना है कि सेलेक्टर्स एशिया कप में इन 2 खिलाड़ियों को पूछेंगे तक नहीं. 

1. शिखर धवन

शिखर धवन भारत के ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनका बड़े टूर्नामेंट्स में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. हालांकि टी20 फॉर्मेट में शिखर धवन को सेलेक्टर्स ज्यादा मौके नहीं देते. शिखर धवन का इस साल एशिया कप की टीम में चुना जाना बेहद मुश्किल है. एशिया कप टीम की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह तो पूरी तरह से तय है. लेकिन रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल का दावा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. केएल राहुल के बाद दीपक हुड्डा, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज भी ओपनिंग के लिए कतार में खड़े हैं. ऐसे में शिखर धवन का एशिया कप में चुना जाना बेहद मुश्किल है. 

2. पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लंबे समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ का इस साल एशिया कप की टीम में चुना जाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. 22 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 63 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है.   

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पहला मैच      27 अगस्त        श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान 
दूसरा मैच      28 अगस्त        भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच     30 अगस्त         बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान 
चौथा मैच       31 अगस्त         भारत बनाम क्वालीफायर 
पांचवां मैच     1 सितंबर         श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 
छठा मैच       2 सितंबर         पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 
सातवां मैच     3 सितंबर         बी1 बनाम बी2 
आठवां मैच    4 सितंबर          ए1 बनाम ए2 
नौवां मैच       6 सितंबर          ए1 बनाम बी1 
दसवां मैच     7 सितंबर          ए2 बनाम बी2 
11वां मैच      8 सितंबर          ए1 बनाम बी2 
12वां मैच      9 सितंबर          बी1 बनाम ए2 
फाइनल मैच    -   11 सितंबर 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news