Team India: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, इस घातक गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास
Advertisement
trendingNow11370043

Team India: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, इस घातक गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

Indian Cricket: साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक घातक तेज गेंदबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. 

Photo (BCCI)

Indian Cricket Team: टीम इंडिया 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाता था और आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. 

इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास 

भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना पहचाना नाम अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 34 साल के अनुरीत सिंह ने सोमवार को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी. अनुरीत सिंह को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला लेकिन आईपीएल मैच उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anureet Singh (@anureet2388)

आईपीएल में इन टीमों की ओर से खेले 

अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने आईपीएल में पंजाब किंग्स, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था. वहीं घरेलू क्रिकेट में वह बड़ौदा, सिक्किम और रेलवे के लिए खेले. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था. यह एक अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा रही है. जब मैं 16 साल का था तब मैं दिल्ली स्थित सुभानिया क्रिकेट क्लब में शामिल हुआ था. यह सपने के सच होने जैसा था जब मुझे भारतीय घरेलू सत्र 2008 के दौरान कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका भारतीय रेलवे की ओर से मिला.'

ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट का सफर 

अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने अपने करियर में 72 फर्स्ट क्लास, 56 लिस्ट ए और 71 T20 मैच खेले. उन्होंने 249 फर्स्ट क्लास विकेट, 85 लिस्ट ए विकेट और 64 टी20 विकेट अपने नाम किए. अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने साल 2008 से 2018 तक आईपीएल में खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए. अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने अपने पोस्ट के अंत में बीसीसीआई, पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, भारतीय रेलवे, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन, सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी धन्यवाद किया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news