भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में गजब का ड्रामा देखने को मिला, जब भारत का राष्ट्रगान शुरू होते ही रुक गया. यह होता देख भारतीय खिलाड़ी भी शॉक्ड रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. इस मैच की शुरुआत से पहले मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, किसी भी मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों का नेशनल एंथम होता है. इस मैच में भी ऐसा ही हुआ. पहले टीम इंडिया की राष्ट्रगान हुआ. जैसे ही भारत का नेशनल एंथम की शुरुआत हुई, अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
अचानक क्या हुआ?
मैच शुरू होने से कुछ सेकंड्स पहले भारत का राष्ट्रगान बीच में ही रोक दिया गया, जिससे हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा सहित कुछ खिलाड़ी हैरान रह गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के चेहरे पर मुस्कान दिखी. हालांकि, मैदान में मौजूदा भारतीय फैंस इससे नाराज दिखे. बता दें कि भारतीय राष्ट्रगान एक नहीं, बल्कि दो बार बीच में रुका. हालांकि, तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने आक्रोश व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की. कई लोगों ने इस गड़बड़ी को अपमानजनक बताया और राष्ट्रगान के अचानक रुकने पर सवाल खड़े किए. सोशल मीडिया इसके कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
— Mr.Perfect (@gotnochills007) November 8, 2024
— Jisu Sharma (@JisuSharma1) November 8, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.