Asia Cup 2022: ये होगी एशिया कप के लिए भारतीय टीम, कप्तान Rohit Sharma करवाएंगे इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री
Advertisement
trendingNow11288951

Asia Cup 2022: ये होगी एशिया कप के लिए भारतीय टीम, कप्तान Rohit Sharma करवाएंगे इन खतरनाक प्लेयर्स की एंट्री

Asia Cup 2022: भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. इस बार भी टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई स्टार प्लेयर्स की एंट्री करवा सकते हैं. 

Twitter

Indian Squad In Asia Cup 2022: भारतीय फैंस की निगाहें इस समय 27 अगस्त से शुरू हो रहे है एशिया कप हैं. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीता है. उसके बाद श्रीलंका टीम ने पांच बार और पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब अपने नाम किया था. साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एशिया कप जीता था. इस बार भी टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास कई मैच विनर प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं. 

ये रहेगी ओपनिंग जोड़ी 

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की एशिया कप में वापसी हो सकती है. केएल राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके ऊपर निगाहें रहेंगी. वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बैकअप के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया जा सकता है. ईशान चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. 

इस दिगग्ज की होगी वापसी 

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में वापसी होगी. विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं, लेकिन पिछले तीन साल से वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. विराट कोहली अपनी पसंदीदा नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. 

ये खिलाड़ी बनेंगे मिडिल ऑर्डर की रीढ़ 

मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल सकते हैं. हार्दिक ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं और वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. नंबर पांच पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में तूफानी खेल दिखाया. दीपक हु्ड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड दौरे पर बेहतरीन शतक लगाया था. ऐसे में उन्हें भी भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है.

इस खिलाड़ी को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी 

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फिलहाल वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वहीं, उनके बैकअप के तौर पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को शामिल किया जा सकता है. कार्तिक ने फिनिशिंग रूप दिखाकर सभी का दिल जीता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी. 

रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 

एशिया कप में तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी. वहीं, उनका साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप और हर्षल पटेल डेथ ओवर्स में डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी में माहिर प्लेयर हैं. ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है. जडेजा गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग डिपार्टमेंट तीनों ही में कमाल करते हैं. स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह मिल सकती है. चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे. 

एशिया कप के लिए भारत की संभावित स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हु्ड्डा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news