IND vs WI: विंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका
Advertisement
trendingNow11750733

IND vs WI: विंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

Indian Team Announced: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है.

IND vs WI: विंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs WI Series, Squad Announced: वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही सौंपी गई है जबकि उप-कप्तान अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बनाया गया है.

रहाणे को मिला इनाम

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बड़ा इनाम मिला है. हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहाणे अब टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे. ईशान किशन को दोनों फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. उनके साथ टेस्ट में केएस भरत जबकि वनडे में संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर जिम्मेदारी मिली है.

पुजारा की छुट्टी

सबसे हैरान करने वाला नाम टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है, जिन्हें टीम से बाहर रखा गया है. पुजारा हाल में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. वह दोनों पारियों में कुल 41 (27 और 14) रन बनाए थे. ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सरीखे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

Trending news