अब इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए भारत के क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ रख सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली समेत सभी क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यूके की सरकार ने बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ लाने की इजाजत दे दी है. अब इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए भारत के क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ रख सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली समेत सभी क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं.
पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ रख सकते हैं क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ आने की है. बता दें कि भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को उससे पहले 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. टीम इंडिया करीब चार महीने तक दौरे पर रहेगी.
3 जून को लंदन पहुंचेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के क्रिकेटर्स 3 जून को लंदन पहुंचेंगे. वहां से टीम साउथेम्प्टन जाएगी और क्वारनटीन पर रहेगी. क्वारनटीन कितने दिनों का क्वारंटीन होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. फिलहाल टीम इंडिया मुंबई में है. सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं.
पुरुष टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी
बता दें कि आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया. भारतीय पुरुष और महिला टीम दो जून को इंग्लैंड रवाना होगी. साउथेम्प्टन में टीम होटल में 10 दिनों तक क्वारनटीन में रहेगी.