IND vs AFG U-19 : भारतीय टीम ने 227 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को दी मात, फाइनल में मारी एंट्री
Advertisement
trendingNow12044337

IND vs AFG U-19 : भारतीय टीम ने 227 गेंद बाकी रहते अफगानिस्तान को दी मात, फाइनल में मारी एंट्री

IND vs AFG U-19 : भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराकर तीन देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. नमन तिवारी की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने 227 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की.

ind vs afg u19

India vs Afghanistan U-19 : भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 227 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हराकर तीन देशों के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. युवा गेंदबाज नमन तिवारी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 7 ओवर में महज 11 रन देकर 4 विकेट लिए.

नमन तिवारी का कमाल

जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर नमन तिवारी (Naman Tiwari) के 4 विकेट की बदौलत भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन देशों के अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को 33 ओवर में 88 रन पर समेट दिया जिसमें तिवारी ने 7 ओवर में एक मेडन से 11 रन देकर 4 विकेट झटके.

आदर्श का नाबाद पचासा

नमन को साथी तेज गेंदबाजों धनुष गौड़ा और आराध्य शुक्ला का पूरा साथ मिला. धनुष और आराध्य ने भी 2-2 विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया को भी 2 विकेट मिले. इसके बाद ओपनर आदर्श सिंह ने 39 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे भारत ने 227 गेंद रहते जीत हासिल की. यह भारत की तीन मैच में तीसरी जीत थी.

साउथ अफ्रीका से अगला मैच

भारतीय टीम अब शनिवार को अंतिम राउंड रॉबिन मैच में साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम से भिड़ेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पिछले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. फाइनल बुधवार को खेला जाएगा. (एजेंसी से इनपुट)

Trending news