IND vs PAK: PCB को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
Advertisement
trendingNow12507718

IND vs PAK: PCB को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. 

IND vs PAK: PCB को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आ गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है, क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी यूएई में ही खेला जायेगा. 

BCCI ने ICC को बता दिया

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे. आमतौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है.' 

मोहसिन नकवी ने किया इनकार 

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है.

दुबई में भारत के मैच होने की संभावना 

नकवी पाकिस्तान की वर्तमान सरकार में संघीय आंतरिक मंत्री भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत पाकिस्तान नहीं आता है तो उन्हें आगे के निर्देश के लिए अपनी सरकार से परामर्श करना होगा. यह समझा जा सकता है कि दुबई भारत के मैचों के लिए सबसे अच्छा स्थान है क्योंकि यह तीनों स्टेडियमों में सबसे अधिक क्षमता वाला है और पिछले महीने महिला टी 20 विश्व कप की मेजबानी के बाद सभी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छी तरह से तैयार हैं.

इन मैदानों पर होंगे मैच

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा, जिसमें 10 मार्च को बैकअप डे के रूप में रखा गया है. लाहौर, कराची और रावलपिंडी मैचों की मेजबानी करेंगे, जिसमें लाहौर में फाइनल सहित 7 मैच होंगे. चूंकि, भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है तो उसके मुकाबलों का वेन्यू तय करना होगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान को भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. 

Trending news