IND W vs WI W: टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 115 रन से जीत दर्ज की.
Trending Photos
India W vs West Indies W: टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 115 रन से जीत दर्ज की.
मुकाबले में मैच की हीरो साबित हुईं हरलीन देओल, जिन्होंने 115 रन बनाकर अपने करियर का पहला शतक लगाया. भारत ने श्रृंखला के पहले मैच को 211 रन से जीता था.
बल्लेबाजी में दिखी धार
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भूखे शेर की तरह भारतीय महिलाएं मेहमान टीम पर हावी हो गईं. स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. प्रतिका रावल ने उनका भरपूर साथ दिया और 76 रन ठोक टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. हरलीन देओल ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 115 रन ठोक डाले. जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी मौके पर चौका लगाते हुए 52 रन की शानदार पारी खेलने में देर नहीं लगाई.
भारत ने लगाया रनों का अंबार
शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर रनों का अंबार लगा दिया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 358 रन टांग दिए. यह भारतीय महिलाओं की तरफ से वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ. साल 2017 में महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़ें.. अकाय, अंगद, अहान और अब हक्ष... 2024 में तैयार हुई नई टीम, अक्षर पटेल ने दिखाई बेटे की झलक
भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिली. रेणुका को 1 विकेट मिला जबकि दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका को 2-2 विकेट मिले. सबसे ज्यादा विकेट प्रिया शर्मा के खाते आए क्योंकि उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विंडीज की तरफ से हेली मैथ्यूज ने 106 रन बनाए, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. अब आखिरी 27 दिसंबर को आखिरी वनडे में विंडीज की टीम लाज बचाने मैदान में उतरेगी.