भारत की जीत में रोहित शर्मा के कई रिकॉर्ड, सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने; 100 छक्के भी पूरे
Advertisement
trendingNow1497066

भारत की जीत में रोहित शर्मा के कई रिकॉर्ड, सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने; 100 छक्के भी पूरे

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे बीस ओवर के मैच में रोहित ने 2288 रन बनाकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले तक गप्टिल 2272 रन बनाकर सबसे ऊंचे स्थान पर थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रोहित को गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 35 रनों की जरूरत थी. बता दें कि ऑकलैंड में मैच में कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने 50 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट के खेल में अपने 16 अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं.

सर्वाधिक स्कोर 118
रोहित शर्मा अब तक 93 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने कुल 2288 रन बना लिए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रहा. वहीं, अपने टी20 करियर में रोहित अब तक चार शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा 204 चौके और 102 छक्के मार चुके हैं.

भारत के पहले बल्लेबाज
टी20 इंटरनेशनल में 110 छक्के मारकर रोहित शर्मा भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल खेल में मार्टिन गप्टिल और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल सबसे ज्यादा 103 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं.

लिस्ट में कोहली भी शामिल
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के पहले स्थान पर आ जाने के बाद मार्टिन गप्टिल अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गप्टिल ने 76 मैचों में 2271 रन का स्कोर बनाया और 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शोएब मलिक 111 मैचों में 2262 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद भारत के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली का नंबर आता है. 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कोहली 2167 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर काबिज हैं. साथ ही उनके नाम 19 अर्धशतक भी हैं. 

Trending news