INDvsAUS: हमने पिछले 18 महीने में कड़ी मेहनत की है, अब वह रंग ला रही है: एलेक्स कैरी
Advertisement
trendingNow1505902

INDvsAUS: हमने पिछले 18 महीने में कड़ी मेहनत की है, अब वह रंग ला रही है: एलेक्स कैरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को पांचवां वनडे मैच खेला जाएगा. यह सीरीज का आखिरी मैच होगा. 

27 साल के एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 13 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान एलेक्स कैरी (Alex Carey) का मानना है कि टीम की पिछले 18 महीने की कड़ी मेहनत ने धीर-धीरे अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उसी की बदौलत अब वह वनडे सीरीज (India vs Australia) जीतने के करीब है. भारत के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-2 से बराबरी पर है. सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच बुधवार (13 मार्च) को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. 

एलेक्स कैरी ने मंगलवार को कहा, ‘सीरीज की शुरुआत में हम दबाव में थे. सीरीज जीतने की कगार पर आकर हम वास्तव में बहुत उत्साहित हैं. हमने पहले दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली थी लेकिन थोड़े से चूक गए. अब हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप हमें सफलता मिलनी शुरू हो गई है. ‘फाइनल मैच’ को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं.’ 

यह भी पढ़ें: Tennis: नोवाक जोकोविच ने जीता ‘ATP का पॉलिटिकल गेम’, फेडरर-नडाल को दी मात

वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है. इससे टीम में जगह पाने के लिए खिलाड़ियों के बीच की स्पर्धा को केरी अच्छा मान रहे हैं. इस पर कैरी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ये वे बड़े नाम हैं, जो वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है.’

एलेक्स कैरी ने टीम की सफलता के पीछे के कारणों को लेकर कहा, ‘यदि आप स्कोर बोर्ड को देखें तो सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उस्मान ख्वाजा और एश्टन टर्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना पहला शतक लगाया है. एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. तनाव वाली परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अच्छा करते देखना वास्तव में अच्छा लगता है.’ 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे फिरकी गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया है और कैरी ने कहा कि इसके पीछे टीम की कड़ी मेहनत है. उप कप्तान ने कहा, ‘हमने नेट पर स्पिन गेंदें खेलने पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. यह पिछले 18 महीने की कड़ी मेहनत का परिणाम है जो हमें मिल रहा है. कल फिर से एक अच्छा मुकाबला होगा.’ 

(आईएएनएस) 

Trending news